गिरडीह, जुलाई 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो गांव में ट्रैक्टर से मकई फसल रौंद देने व 55 वर्षीय एक महिला को डायन-भूत कह कर मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों में भय का माहौल कायम है। इस सम्बंध में घायल महिला ने देवरी थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि 23 जुलाई की सुबह 7 बजे पीड़िता अपने घर में थी। उसी समय विरोधी पक्ष द्वारा ट्रैक्टर से पीड़िता के खेत में लगी मकई फसल को रौंद दिया गया। पीड़िता द्वारा पूछे जाने पर गांव के विरोधी पक्ष के लोगों ने डायन-भूत कह कर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़िता का पुत्र बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...