देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह सिंहपुर गांव में महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सविता देवी पति पंकज यादव ने गांव के परमेश्वर यादव, अशोक यादव, चिरंजीवी यादव, नीतीश कुमार यादव, तारकेश्वर यादव, जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, रुबिया देवी, पूनम देवी को आरोपी बनाया है। वहीं थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई करने में लगे हैं। महिला के अनुसार जमीन विवाद को लेकर सभी ने मिलकर पति-पत्नी को पीट दिया था। जिससे दोनों घायल हो गए थे इलाज के बाद थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करायी हैं। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...