पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम सड़िया निवासी नन्हीं देवी पत्नी जयपाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 26 नवंबर को दोपहर दो बजे वह अपने घर ग्राम सड़िया से काम करके अपनी वोटर आईडी ठीक करवाने आई थी। इस बात को लेकर उसके देवर रामकुमार और उसकी पत्नी राजकुमारी ने उसके साथ कहासुनी करी। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई। जब उसके पति ने उसको बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...