सहरसा, जनवरी 5 -- सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी, वार्ड संख्या 27 में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ललिता देवी ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर 19 नामजद तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी खतियानी जमीन पर पक्का मकान बनवा रही थीं। तीन जनवरी की सुबह जब वह अपनी जमीन पर गिराए गए बालू और गिट्टी को देखने पहुंचीं, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सभी लाठी-डंडों से लैस थे और जमीन पर पटक दिया तथा कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और जमीन के बदले पच्चीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की। पीड़िता ने घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धार...