पीलीभीत, जुलाई 27 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गौहनिया निवासी राजकुमारी पत्नी संजीव कुमार ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके जेठ नरेश और बड़े ससुर हरीप्रसाद ने 22 जुलाई को उसके ऊपर बंके से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। घटना के समय वह अपने बच्चे के साथ बेल पत्री लेने दूसरे घर पर गई थी। वहीं पर उसके ऊपर हमला हुआ। आरोपियों ने उसके बच्चे का गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...