फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र ग्राम बनीपुरा में जमीन के विवाद को लेकर घर के बाहर खड़ी महिला के साथ मारपीट की। मनीषा देवी पत्नी रामनिवास निवासी गांव बनीपुरा अपने घर पर चूड़ी लगा रही थी। तभी गांव के ईश्वर दयाल पुत्र लेखराज व अन्य सहयोगियों के साथ जमीनी विवाद को लेकर घर पर आकर गालियां देने लगे। महिला ने इसका विरोध किया तो ईट पत्थर फेंकने लगे। तभी साधना पत्नी संजू ने विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गए। साधना ने बताया घटना की जानकारी डायल 112 पर की गई तभी पुलिस आने की भनक लगते ही ईश्वर दयाल अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...