धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद गांधी रोड में रविवार को चार लोगों ने मिल कर एक महिला की पिटाई कर दी। मारपीट में महिला सीतापति देवी का सिर फट गया। उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। जख्मी महिला ने पड़ोस में रहने वाले मूसा, पूनम, माला और रीता के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि मूसा गांजा बेचता है। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...