प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- कुंडा, संवाददाता। घर में घुसकर महिला को मारने पीटने, अभद्रता करने जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। 11 मई 2025 की सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर के सामने बैठी थी। तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे गालियां देते हुए उसे मारने पीटने लगे। वह जान बचाने को घर के भीतर भागी तो वह लोग घर के भीतर घुसकर उसे मारे पीटे अभद्रता की। पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रवि सरोज, प्रियांशू सरोज, रामू सरोज, नन्हें सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...