पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत। थाना सुनगढी क्षेत्र के ईदगाह कांशीराम कॉलोनी निवासी नेहा ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 29 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे वह घर के बाहर बैठी हुई थी। तभी एक युवक वहां आया। उसके साथ कॉलोनी के ही नितिन रस्तोगी,समीर,राशिद,मोहमद कैफ,अयान,रिजवान,फैजान भी थे। सभी लड़के आपस में गाली गलौच करने लगे। घर के सामने गाली देने का जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बचाने आए हर्षित को भी आरोपियों ने मारापीटा। समीप की मां और बहन ने भी उसके साथ मारपीट। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हर्षित का मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...