चाईबासा, दिसम्बर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के टुंगरी में एक महिला से 20 दिसम्बर को हुई बैग छिनतई के मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी रवि कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से उक्त महिला से छीना गया मोबाइल फोन, 3 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड की छायाप्रति, किताब व दस्तावेज बरामद किया गया है एवं घटना के समय उपयोग में लाया गया बाइक भी जब्त किया गया। यह जानकारी सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने दी । उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को सदर थाना क्षेत्र, चाईबासा अंतर्गत ढुंगरी में एक महिला से एक बैग की छिनतई अपराधकर्मी द्वारा की गई थी। इसमें मोबाइल फोन, 3 हजार रुपये नगद और जरूरी दस्तावेज थे। माधुरी आलडा के आवेदन पर सदर थाना कांड में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलि...