छपरा, नवम्बर 10 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर मुख्य बाजार में दो उचक्कों ने महिला से बाइस हजार रुपये झपट लिए। घटना के बाद दोनो उचक्के भाग निकले। घटना सोमवार की शाम थाना चौक से सौ कदम दूर मुख्य बाजार में हुई। भीड़ वाले इस मार्ग पर रुपये झपटने की घटना सुन लोग आश्चर्य चकित है। वहीं पुलिस घटना की तफ्तीश में जूटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में दो युवक पीड़ित महिला से बात कर रहे हैं। युवकों की पहचान की जा रही है। घटना के विषय में पीड़िता व बेरुई निवासी बिजय सिंह की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से 22 हजार रुपये निकाल कर अपने घर लौट रही थी। उसके पीछे पीछे दो युवक भी आ रहे थे। सड़क पर भीड़ की वजह से महिला ने ध्यान नहीं दिया। वह थानाचौक की तरफ जा रही थी। इसी बीच दोनो युवकों ने अपनी गाड़ी चोरी होने की बात कही। महिला का...