गोंडा, जून 19 -- परसपुर। ग्राम पूरे अजब की एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह बीते पांच जून को खेत में लकड़ी उठाने गई थी। वहां घात लगाए बैठे व्यक्ति ने पहले उसे अपशब्द कहते हुए मारने के लिए उतावला हुए। इसके बाद लकड़ी में आग लगा दी। जब उसने विरोध किया तो धमकाते हुए दौड़ा लिया। पीड़िता की ओर से पुलिस ने घटना के चौदह दिन बाद धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी लाल बहादुर नंगा सिंह का कहना महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट फर्जी है। मामला सरकारी भूमि से जुड़ा है। इंस्पेक्टर हेमंत गौड़ ने बताया कि जो आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...