देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय के समीप मंगलवार देर रात एक महिला से अज्ञात बदमाश पर्स और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता रोजी कुमारी जो नगर के गिधनी मोड़ निवासी है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होकर अकेली देर रात में शहर से घर जा रही थी। नगर निगम कार्यालय के पास से गुजरने के क्रम में अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक महिला के पास रुके और मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार पर्स में 1700 रुपए नकदी, आधार कार्ड, मोबाइल सिम कार्ड के आलावा जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...