उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। पुलिस ऑफिस आई महिला ने परिचित पर 50 हज़ार हड़पने और मांगने पर जाति गाली देने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाने की शिकायत की। कोंच थाना क्षेत्र के डाढ़ी की रेखा पत्नी मूलचंद अहिरवार ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया एक माह पूर्व एक व्यक्ति ने 50000 रुपये व आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मार्कशीट की छाया प्रतिया एवं खेत की खतौनी ले ली। इसके बाद उसको पता चला वह व्यक्ति फर्जी है। जिससे पति को यह बात बताई तो पति और वह दोनों रुपये मांगने गए तो गालियां दी और घर से भगा दिया। इस बारे में उसने गांव के कई लोगों को अवगत कराया। लोगों ने उससे बात की तो उसने बताया कि अगर मुझसे रुपए मांगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और उल्टा उसको ही फसवा देंगे। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आ रहा है महिला ने बीती 13 सितंबर 202...