बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- टिकैतनगर। स्थानीय कस्बा में गुरुवार को दो उचक्के एक महिला को बातों में उलझाकर उससे दो हजार की नकदी समेत उसके कानों के सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। लेकिन उसे कोई सफलता हाथ न लगी। थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला नूरवाफ निवासी बेबी पत्नी प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को घर से बारिनबाग रोड स्थित आटा चक्की पर जा रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे नाक कान डॉक्टर का पता पूछने के बहाने से रोका। फिर बातों में उलझाकर दो हजार रुपए और उसके कानों की सोने की बाली लेकर गायब हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...