फरीदाबाद, जनवरी 1 -- बल्लभगढ़। साइबर अपराधियों ने एक महिला से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक लाख 95 हजार ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 27 दिसंबर को हुई। बल्लभगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर को एक साइबर अपराधी में कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उससे एक लाख 95 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...