बेगुसराय, फरवरी 20 -- बेगूसराय। गढ़पुरा थाना के भंसी मोड़ के एक चिमनी भट्ठा के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा पर सवार एक महिला से दो लाख रुपये भरा थैला झपटकर फरार हो गया। पीड़ित महिला दुनही गांव निवासी स्व. अंगद सहनी की पत्नी सुरबाला देवी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला जीविका स्वयं सहायता समूह दुनही का दो लाख रुपये गढपुरा स्थित एसबीआई बैंक से निकालकर ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...