मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। विंध्याचल पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को रविवार गिरफ्तार किया है। 26 दिसंबर को एक महिला ने नामजद आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी विंध्याचल के बनवारीपुर गांव निवासी चन्द्रभान बिन्द उर्फ लुकुड़ू को गिरफ्तार कर लिया है। शांतिभंग की आशंका में 24 का चालान मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रविवार को शांतिभंग की आशंका में 24 व्यक्तियों का चालान किया है। पुलिस के अनुसार देहात कोतवाल पांच, चील्ह तीन, अदलहाट पांच, जमालपुर एक, ड्रमंडगंज तीन, मड़िहान छह, राजगढ़ एक का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...