फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा दिखाकर महिला से 80,201 रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने जयपुर निवासी दीपांशु गुर्जर को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। महिला ने शिकायत दी कि 4 मार्च 2024 को इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखकर उसने अप्लाई किया। इसके बाद आरोपी ने कॉल कर 499 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा और धीरे-धीरे लालच देकर कुल 80,201 रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना टीम ने कार्रवाई कर दीपांशु गुर्जर निवासी राठी धर्मशाला के पीछे, धुला हाऊस, जयपुर को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि उसके खाते में ठगी के 19,000 रुपये आए थे। आरोपी बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिय...