कानपुर, नवम्बर 8 -- मूसानगर कस्बे में शनिवार को बाजार करने आई गिरसी थाना रेउना कानपुर नगर की एक महिला टप्पेबाजी की शिकार हो गई। उसको कागज का बंडल थमा रुपये गिनने का झांसा देकर टप्पेबाज उसके कान के झाले व जंजीर पार कर ले गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज में टप्पेबाज की हरकत कैद मिली। इसके बाद पुलिस ने शातिर टप्पेबाज की तलाश शुरू की है। रेउना थाना क्षेत्र के गिरसी गांव की रहने वाली स्नेहलता पत्नी जसवंत शनिवार को मूसानगर में अपनी मिक्सी मशीन ठीक कराने व बाजार करने आई थी। यहां से वापस लौटते समय बाजार में एक युवक ने उसको रोककर अपने पास रूमाल में बंधा पांच सौ के नोट लगा कागज का एक बंडल थमा कर उनसे गिनती नहीं आने की बात कहकर रुपये गिनने को कहा। इस पर महिला ने पहले शक होने पर अपने कान के झाले व जंजीर उता...