कन्नौज, अप्रैल 24 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। बैंक गई एक महिला से टप्पेबाज ने 45 हजार रुपए की टप्पे बाजी कर ली। पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। ग्राम नंगा पुरवा निवासी प्रीति पत्नी अरविंद कुमार नगर के जीटी रोड चौराहा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में 50 हजार रुपए अपने खाता में जमा करने गई थी। बैंक कर्मियों ने उससे पेन कार्ड की मांग की। जिस पर उसने असमर्थता जताई। बैंक कर्मियों ने 45 हजार रुपये की नगदी का फार्म भरवाने की बात कही। महिला बैंक में ही स्थित एटीएम के पास बैठे युवक से फॉर्म भर देने की बात कही जिस पर युवक ने रुपए बैंक के एटीएम में जमा करने का झांसा देते हुए उससे 45 हजार रुपए की नगदी ले ली। और मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने बैंक व आसपास के सीसीट...