मथुरा, सितम्बर 16 -- थाना कोतवाली के अंतर्गत सौंख रोड पर महिला से टप्पेबाज रुमाल में बंधी नोटों की गड्डी दिखाकर कान से कुंडल व दो हजार रुपये ले गये। लौटने पर बेटे ने रुमाल देखा तो उसमें कागज भरे देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी खंगाल शातिरों की तलाश में जुट गयी है। गांव नगला जसराम, गोरई, इगलास,अलीगढ़ निवासी सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें कहा है कि सोमवार दोपहर वह अपनी मां जलदेवी को कृष्णानगर स्थित डा. सोलंकी क्लीनिक पर दवा दिलाने आया था। दवा दिलाने के बाद मां को बाइक पर बिठा कर वापस लौटते समय सौंख रोड स्थित हैंडपंप वाली गली के पास रोड किनारे बाइक खड़ी कर अपनी मां को वहीं खड़ा करके मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचा। तभी मां के पास आये दो युवक मां को अपनी बातों में उलझा कर लालच देते हुए मां के कान के कुंडल व दो हजार ...