बरेली, दिसम्बर 11 -- घर के बाहर टहल रही महिला से उसके जेठ और देवर ने छेड़खानी की। इस मामले में बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिथरी के डोहरिया की रहने वाली महिला के मुताबिक, बीते मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद दरवाजे के सामने टहल रही थी। इसी बीच जेठ, देवर उसके साथ छेड़खानी करने लगे। शोर मचाने पर पड़ोसी जुट गए। सूचना मिलने पर उसके बहन-बहनोई आ गए और आरोपी जेठ-देवर से इसकी शिकायत करने गए। आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर जेठ और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...