गौरीगंज, सितम्बर 2 -- कमरौली। संवाददाता जमीन बेचने के नाम पर महिला से करीब 1.96 लाख रुपये ठगने और विरोध करने पर धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता रेशमा निवासी ग्राम सौना ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर की अदालत में प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता रेशमा का आरोप है कि वसीम, उसकी पत्नी जन्नतुल और बेटा अकील निवासी पूरे गैय्यन मजरे सौना ने उसे अपनी जमीन दो लाख रुपये में बेचने का भरोसा दिलाया। महिला ने गवाहों की मौजूदगी में किश्तों में 1.96 लाख रुपये दिए। बाद में पता चला कि दिखायी गई जमीन किसी और की है। पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। रेशमा का कहना है कि नवम्बर 2023 और जुलाई 2024 में उनके ...