मधुबनी, मई 15 -- पंडौल। महिला के साथ जबरदस्ती के प्रयास को लेकर पंडौल थाना में पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में पंडौल थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने खेत से काम कर लौट रही थी। इस दौरान एनएच-27 की ओर से उनके ही गांव निवासी रंजन राय, अमन मंडल, सुमित मंडल, पंकज ठाकुर तथा दीपक राय आदि बैठे हुए थे। उक्त सभी आरोपियों ने जबरन उक्त महिला को गाड़ी में बैठने का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के कपड़े फाड़ दिए गए। किसी तरह महिला जान बचाकर वहां से घर पहुंची। अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उक्त आरोपियों को पंचायत हेतु गांव में बुलाया गया। तो आरोपियों ने आने से मना कर दिया। साथ ही पुलिस के पास जाने पर फिर से घटना को अंजाम देने की धमकी दी गई। महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद...