बगहा, मई 3 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी की घटना घटी है। सब्जी खरीद कर घर लौटने के दौरान घटी घटना को लेकर महिला ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। इसमें गांव के ही तैयब आलम को आरोपित किया गया है। आवेदन में महिला ने बताया है कि उसके पति बाहर काम करने गए है। शुक्रवार को जब वह सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी तो उक्त युवक ने उसे रास्ते में घेर लिया और छेड़खानी करने लगा। विरोध पर मारपीट कर रुपये व जेवर छीन लिये। महिला का आरोप है कि मारपीट के क्रम में रुपए व जेवर भी तैयब छीन कर भाग गया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...