उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से शौच को जा रही महिला के साथ आरोपी ने छेड़खानी कर दी। जब उसने शोर मचाया तो लोगों को आता देख वह भाग गया। महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई और प्रार्थना पत्र दिया। पीड़िता के अनुसार 20 दिसंबर की रात 9 बजे वह नित्य के लिए जा रही थी, रास्ते में रिश्तेदार ने खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। शोर सुन मौके पर आरोपी पक्ष की अन्य महिलाएं आ गईं, जिन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की। बीच-बचाव के लिए आई पीड़िता की सास के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने पीड़िता के पति व देवर के खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की सूचना देकर पुलिस अ...