कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हैंडपंप पर पानी भर रही महिला से अश्लील हरकत और निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 25 जून को वह हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। हैंडपंप पर सन्नाटा था। वह पानी भर ही रही थी कि गांव का ही संदीप उर्फ धत्तू ने उसे दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। इसका जोरदार विरोध किया तो संदीप ने उसके कपड़े फाड़कर नग्न कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। इस पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। महिला ने लोकलाज ने डर से किसी को जानकारी नहीं दी, लेकिन आरोपी लगातार उसको धमकी दे रहा है। इससे आजिज आकर उसने तहरीर दी। पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर...