देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र की महिला ने चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी, रंगदारी मांगने, घर घुसकर मारपीट और गले से सोने की चेन छीनने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सरकंडा गांव से जुड़ा है। पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, आरोपी राधेश्याम ठाकुर ने पहले रास्ते में चलते समय उसे अपशब्द कहे और अश्लील हरकतें की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने परिजनों राजेंद्र ठाकुर, बाबूराम ठाकुर और सुबोध ठाकुर को बुला लिया। सभी ने एकजुट होकर महिला के घर जबरन घुसकर छेड़खानी की और मारपीट करते हुए लाखों रुपए की रंगदारी भी मांगने लगे। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और हथियारों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गई। आरोप है कि इस दौरान उसके गले से ...