लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- लखीमपुर। शहर की एक महिला को मोहल्ले के ही युवक ने अपने घर पर सब्जी काटने के लिए बुलाया। महिला जब उसके घर पहुंची तो उसके साथ छेड़खानी की। शहर निवासी एक महिला ने बताया कि घटना एक मार्च की है। मोहल्ले के ही रोहित गुप्ता ने उसे अपने घर पर सब्जी काटने के लिए बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो आरोपी ने उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करते हुए गलत काम करने की कोशिश की। उसने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे 500 रुपये दिए और कहा कि किसी कुछ मत बताना। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे वह दहशत में आ गई। किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपने पति को पूरी बात बताई। पति के साथ पीड़ित महिला मंगलवार को सदर कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...