हाजीपुर, दिसम्बर 15 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर पंचायत में सोमवार की सुबह छिनतई की एक घटना सामने आई। आम के बगीचे में टहलने के लिए गई 70 वर्षीय देवकली देवी के साथ एक युवक ने गले से सोने का चेन व जितिया छीनकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व.हरिंद्र झा की पत्नी देवकली देवी सोमवार की सुबह करीब छह बजे प्रतिदिन की तरह आम के बगीचे की ओर टहलने गई थीं। इसी दौरान करीब 25 वर्षीय एक युवक उनके पास पहुंचा और उन्हें प्रणाम कर बातचीत करने लगा। बातों में उलझाने के बाद युवक ने अचानक उनके गले से सोने की चेन,जिसमें सोने की तीन जितिया गूंथे हुए थे, झपट लिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला किसी तरह राजापाकर थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ...