देवघर, अप्रैल 17 -- देवघर, प्रतिनिधि सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका बाजार निवासी देवकी कुमारी नामक महिला ने थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि वर्तमान में हनुमान टिकरी मोहल्ला में किराए का मकान लेकर अपने बच्चों के साथ रहती है। मंगलवार शाम बच्चों का सामान खरीदकर पैदल घर लौट रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक सवार दो बदमाश ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। महिला के गले में दुपट्टा रहने के कारण बदमाश चेन छीन नहीं सका। डरकर मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। उसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...