सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- कोतवाली मंडी पुलिस ने महिला से चेन लूटने वाले बदमाशों को 36 घंटे अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी की पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि 10 दिसंबर को ऋषभ सिघंल निवासी न्यू जवाहर पार्क ने कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराकर बताया था कि उसकी मौसी से अज्ञात बदमाश गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट कर फरार हो गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि 36 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर लुटेरे अरूण मीणा निवासी ग्राम खेड़ा भोपाल थाना बुड्ढादीत जिला कोटा राजस्थान मंडी परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर लूट गई सोने की बरामद किया है। चेन की क...