आगरा, नवम्बर 9 -- हारीपर्वत पुलिस ने महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। घटना 24 अक्तूबर को हुई थी। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका रेशमा यादव के साथ पालीवाल पार्क के पास आरोपित ने लूट की थी। पुलिस ने लूट के एक आरोपी रवि कश्यप को तिकोनिया से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और 9,020 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपने साथी सनत जैन के साथ कई ऐसी वारदात का खुलासा किया है। सनत जैन फिलहाल वांछित है। पुलिस ने मुकदमा में धाराओं की बढ़ोतरी कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...