कटिहार, मई 15 -- कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में दिन दहाड़े एक महिला के गले से छिनकर एक बदमाश भागने लगा। महिला के चीखने व चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने संबंधित उच्चका को पकड़कर लिया। आरोपी से पूछताछ हो रही है। अबतक हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। निशानदेही पर अन्य को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...