रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर। शहर में झपटमार गिरोह सक्रिय है। बाजार सब्जी लेने जा रही महिला से बाइक सवार युवक सोने की चेन और मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कविता रावत पत्नी हिमांशु बरगली निवासी रवि राणा सिंह कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम वह सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 में स्थित शिव मंदिर के पास ठेले से सब्जी खरीद रही थीं। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और उनके गले से एक चेन और मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...