जौनपुर, सितम्बर 3 -- सुइथाकला। थाना सरपतहां क्षेत्र में मंगलवार को बैंक से चालीस हजार रुपये निकाल कर घर जा रही एक महिला से पैसा छीन कर बदमाश भाग गए। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दे दी है। थाना क्षेत्र के पूरा असलतखां निवासी जाहिद की पत्नी 36 वर्षीया रिजवाना सुबह साढ़े दस बजे सूरापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से 20 हजार और बगल स्थित फ्रेंचाइजी से 20 हजार रुपये निकाली। 40 हजार रुपये लेकर वह ई-रिक्शा से घर जा रही थी। घर से तीन किलोमीटर पहले जब रिक्शा छोड़कर पैदल घर जाने लगी तो थाना क्षेत्र के बाल्मिकपुर गांव के पास नहर पर पहुंची थी कि मुंह बांधे एक युवक पहुंच गया। वह रिजवाना से छीना झपटी करने लगा। विरोध करने पर दांत से रिजवाना के हाथ में काट लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर 40 हजार रुपये और एक पायल छीन लिया। पीड़िता का पर्स भी छीनने की कोशिश कि...