अलीगढ़, जुलाई 26 -- दादों, संवददाता। थाना दादों क्षेत्र के गांव बढेपुरा नगला बंजारा निवासी बबली देवी पत्नी राजवीर सिंह ने सीओ छर्रा को दी लिखित शिकायत में बताया। बीते शनिवार को शाम जो 6 बजे पीड़िता अपने घर में अकेली घरेलू कार्य कर रही थी। दोपहर के समय ही गाँव की प्रीती देवी पत्नी नरेश कुमार की जेठ रामवीर सिंह किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हो गयी थी। पीड़िता के जेठ से हुए विवाद की रंजिश मानते हुए गाँव के ही करीब सात लोग एक साथ एकराय होकर घर में घुस आए और बुरी तरह से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। एक युवक ने पीड़िता की पीठ पर आरी से वार कर दिया जिससे पीड़िता बुरी तरह घायल हो गयी। चीख-पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग मौके पर आ गये। लोगों ने हमलावरों को घर से बाहर निकाला। गुस्साए लोग घर की छत पर चढ़ गये पीड़िता के ऊपर ईंट पत्थर व कुर्सी फ...