हापुड़, अगस्त 3 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सीतादेई में शनिवार की रात को तीन बदमाशों ने एक महिला के कुंडल छीन लिए और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर गांव में जाग हो गई। आरोपियों की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने कुंडल छीनने की जानकारी मिलने से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम सीतादेई निवासी कुलदीप की पत्नी रचना घर में सो रही थी। रात को वह उठी और शौचालय में जाने लगी। जैसे ही वह शौचालय में पहुंची तो दो लोग दिखाई दिए। बताया गया कि बदमाशों ने महिला के कानों से कुंडल छीन लिए। महिला ने शोर मचाया तो तीन आरोपी भागते हुए दिखाई दी। शोर सुनकर परिजन उठ गए और गांव में जाग हो गई। ग्रामीणों ने आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कु...