प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- लालगंज। कोतवाली क्षेत्र के सराय संग्राम सिंह की रेवती देवी पत्नी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते महीने की 31 जनवरी को सराय संग्राम सिंह निवासी जगन्नाथ पुत्र श्याम लाल, पिपरी के अनुभव कुमार व सौंना सरैंया के अमन ने जमीन के विवाद में उसे पीट दिया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल तो कराया लेकिन केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। सीओ रामसूरत सोनकर के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...