गोपालगंज, सितम्बर 8 -- थावे। थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। गोनियार गांव निवासीघायल महिला शिला देवी ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गुरुवार को वह अपने घर पर ईंट निकाल रही थीं। इसी दौरान गांव के ही नरेश राम, शुभम राम, सत्यम राम और मुन्ना प्रसाद ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सत्यम कुमार को गिरफ...