बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। मजदूरी मांगने पर महिला के साथ छेड़खानी और उसके पति को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला ने कोर्ट में वाद दायर कर आरोप लगाया है कि उसके पति भरण-पोषण के लिए मजदूरी करते हैं। थानाक्षेत्र के बड़कुईंया निवासी विश्राम तिवारी के घर पिछले वर्ष काम किया था, जिसकी मजदूरी नहीं दी थी। मजदूरी मांगने पर विश्राम घर पहुंचे और बदनियती से हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे। शोर मचाने पर पति पहुंचे तो जातिसूचक अपशब्द कहते पति को पीटा। कुछ देर बाद अपने बेटे गोलू को लेकर लाठी-डंडे के साथ घर आया और घर में घुसकर पीटने लगे। प्रभारी निरीक्षक सुभाष मौर्य ने बताया है कि न्यायालय के निर्देश पर पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...