रिषिकेष, फरवरी 23 -- इंस्टाग्राम पर कीमती सामान देने का ऑफर देकर महिला से ठगी करने कर मामला सामने आया है। झांसे में आकर महिला ने युवक को अलग-अलग दिनों में यूपीआई के माध्यम से एक लाख 24 हजार रुपये ट्रांसफार कर दिए। धोखाधड़ी का पता लगने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने बताया कि तहरीर में पीड़िता ने ठगी के आरोपी पर परिवार के सदस्यों को धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं, जिस पर नामजद आरोपी करन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...