बागपत, अगस्त 2 -- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का झांसा देकर ठगों ने बिनौली की एक महिला से तीन लाख रुपये ठग लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक महिला सहित चार के विरुद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। रेखा ने न्यायालय में प्रार्थना देकर बताया कि करीब दो वर्ष पहले गांव के ही गौरव उर्फ सोनू ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा देने को कहा और इसके लिए तीन लाख रुपेय देने को कहा। वह उसके झांसे में आ गयी और इधर उधर से रुपेयों का जुगाड़ करके उसे दे दिये। मकान नही बनने पर वह बीती 5 जून को अपने पति रविन्द्र के साथ गौरव के घर पहुचीं और उससे अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें घर से धक्के देकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...