गुड़गांव, अप्रैल 8 -- सोहना, संवाददाता। शहर के बालूदा मार्ग पर सुबह का भ्रमण कर रही महिला को सम्मोहित करके दो आरोपी सोने के आभूषण लूटकर ले गए। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शहर के वार्ड नंबर 6 की हरीनगर कॉलोनी निवासी खजानी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि सोमावर की सुबह 7 बजे वह रोजाना की तरफ से सुबह का भ्रमण करने के लिए घर से बालूदा मार्ग पर जा रही थी। उसी समय एक नौजवान युवक उसके पास आया और उसे उसके सारे दूखो को दूर करने का आश्वासन देने लगा। उसी समय उसका दूसरा साथी भी आ गया। दोनों नौजवानों ने उसे अंधविश्वास में डालते हुए अपनी बातें में फंसा लिया। आरोपियों ने उसके कानों के कूंडल और गले में पहना सोने का ओम को उतरवा लिया। उससे आरोपियों ने कब-कब में सोने के आभूषण उतरवाएं कुछ ध्यान नहीं आ रह...