गोरखपुर, अगस्त 17 -- पीपीगंज। क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी पूजा सिंह के पास एक जालसाज ने फोन पर पति द्वारा रुपये भेजने का झांसा देकर आठ हजार की जालसाजी कर ली। पुलिस केस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पूजा सिंह ने पुलिस को बताया कि एक मोबाइल नंबर से मेरे पास फोन आया कि आप के पति ने हमको आपका फोन नंबर दिया है और मेरे खाते में आपको देने के लिए 30 हजार रुपये डाले हैं। आप मुझे 8 हजार रुपये खाते में भेज दें, ताकि अन्य रकम भेज दें। इस तरह से जालसाजी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...