बोकारो, सितम्बर 13 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत निवासी शेखु अंसारी को मवेशी और महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को तेनुघाट जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मवेशी मालिक सीता देवी ने बताया कि शाम को उनकी मवेशी स्वांग फाइव स्टार फुटबॉल ग्राउंड के पास चर रही थी। जब वह उसे ढूंढ़ने पहुंची तो देखा कि आरोपी मवेशी के पैर बांधकर गंदी हरकत कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गोमिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पशुपालन विभाग के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल केरकेट्टा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सक ट...