रुद्रपुर, अप्रैल 19 -- रुद्रपुर। एक युवक पर महिला से अभद्रता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कॉलोनी के एक मकान में गुरविन्दर सिंह किराये पर रहता है। आरोप है कि 16 अप्रैल को गुरविन्दर ने उनके अभद्रता करने हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी उनको धक्का देकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...