पिथौरागढ़, दिसम्बर 4 -- पिथौरागढ़। पुलिस की एएचटीयू व महिला हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने जीजीआईसी ऐंचोली में जागरूकता शिविर लगाया। शिविर के दौरान एचसीपी तारा बोनाल ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बोनाल ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना है। यहां एएचटीयू टीम से कांस्टेबल रणवीर कम्बोज, सौरभ मेर, कांस्टेबल आशा खनका,आईसीडीएस विभाग, जेंडर स्पेशलिस्ट मिशन शक्ति, वन स्टाप सेंटर के परामर्शदाता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...