मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- पंथ फाउंडेशन के ज़किया बेगम शिक्षा केंद्र, पुरकाज़ी में किशोरियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला पुरकाज़ी कोतवाली के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका संचालन महिला पुलिस कांस्टेबल शशि एवं स्वाति के द्वारा किया गया।कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास ,कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता को बढ़ाना था।कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर,कानून में महिलाओं को मिले अधिकारों,और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में उठाए जाने वाले त्वरित कदमों के बारे में जानकारी दी। फाउंडेशन की निर्देशिका रानी ने इस अवसर पर किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, शिक्षा जारी रखने और अपनी सु...